गोदावरी कंपनी को ग्रामीणों ने हाय हाय के नारे लगाते हुए जमीन हड़पने का लगा रहें हैं आरोप

360° Ek Sandesh Live

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा):गोदावरी कंपनी द्वारा फर्जीवाड़ा कर रैयतों के जमीन हड़पने को लेकर दर्जनों ग्रामीण गोदावरी कंपनी के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी।ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों को दिग्भ्रमित कर रैयतों के जोत दखल कब्जा वाले भूमि के साथ साथ गैर मजरुआ भूमि पर जालसाजी कर के भूमि कब्जा करने के लिए टंडवा कोयलांचल में इन दिनों बाहरी भू माफिया के साथ कंपनी के दलालों का जमावड़ा लगा हुआ है। जिसका विरोध गांव वाले लगातार कर रहे है। बताया गया की होन्हे गांव में निजी रेलवे ट्रेक बिछाने के फिराक में लगे गोदावरी नामक प्राइवेट कंपनी को भू-रैयतों व ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है।जमीन मालिकों ने कंपनी के विरुद्ध फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर तमाम जिले के वरीय अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री सचिवालय तथा विधायक,सांसद को लिखित पत्र देकर अवगत कराते हुए कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई गई है। रैयतों ने बताया गांव के विरोध के बाद भी भूमि मापी कराने के कंपनी के दलाल व बाहरी भु माफियाओं जुटे है। जिसका विरुद्ध करने के लिए रैयतों गोलबंद होकर जमकर नारेबाजी किया है।अब देखना दिलचस्प होगा की कार्रवाई कर ऐसी कंपनियों पर लगाम लगाया जाता है या जालसाजी का संरक्षण दिया जाता है।आपको बता दे कोयलांचल में फर्जीवाड़ा मामले में कई राजस्व कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई कर निलंबित किया गया है।सूत्रों की माने तो टंडवा अंचल में भू-माफियाओं ने अवैध कारोबारी को लेकर अपनी पहचान मजबूत बनाए हुए हैं जिससे आसानी से उनका अवैध जमीन कब्जा हो सके।