Eksandeshlive Desk
गोड्डा : जिले के महागामा प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम एवं मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिलेवासियों को विभिन्न योजनाओं का सौगात दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री, संसदीय कार्य ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य, पंचायती राज विभाग ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ आप सभी अवश्य लें राज्य सरकार के द्वारा सभी विभागों में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने अपने संबोधन में शहरी जल आपूर्ति योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महागामा नगर पंचायत में अमृत 2.0 के तह्त् 83 करोड़ की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास आज किया गया।इस नगर पंचायत क्षेत्र में जो शुद्ध जल इस जलापूर्ति योजना से प्राप्त होगा।इस योजना जिला से प्राप्त होगा इस योजना से लगभग 8200 घरों में जल पहुंचना संभव हो सकेगा, तथा 2025 तक यह जलापूर्ति योजना पूर्ण होगा। इस योजना में लोहाटी ,खादरा घाट एवं महागामा में तीन पानी टंकी बनाया जाना है। हर घर में पहुंचेगा जल तभी बनेगा स्वस्थ और खुशहाल अपना झारखंड ।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए चलाए जा रहे है पहले हम क्षेत्र में जाते थे तो कोई विधवा को पेंशन नहीं था कोई दिव्यांग का पेंशन नहीं था कोई बुजुर्ग का पेंशन नहीं था पर हमारी सरकार ने राज्य में सर्वजन पेंशन योजना लाकर सभी लोगों को पेंशन से आच्छादित किया। माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमारी सरकार ने कोविड काल में जहां मानवता के रिश्ते कमजोर हुए थे ।उस समय भी हमारी सरकार ने बसों, हवाई जहाज, ट्रेन से अपने लोगों को अपने राज्य लाने का कार्य किया था।
विधायक ,पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव के द्वारा अपने संबोधन में विधायक, महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि उन्हीं के प्रयास से महागामा में 300 बेड का अस्पताल का शिलान्यास आज किया जा सका है। 83.01 करोड़ की लागत से महागामा में अमृत 2.0 के तह्त् महागामा शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महागामा विधानसभा क्षेत्र श्रीमती दीपिका पांडे सिंह के द्वारा बताया गया कि गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महुआरा, जिसके विकास में राज्य सरकार के साथ-साथ ई0सी0एल0 द्वारा भी सामाजिक दायित्वों का निर्वाह किया जाता रहा है । महुआरा के लोग जिस अस्पताल की जरूरत शिद्दत से महसूस कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। ईसीएल द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत् निर्माण कराए जाने वाले 300 बेड के अस्पताल निश्चित रूप से मिल का पत्थर साबित होगी हजारों लोगों की जनसंख्या वाले महुआरा में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग की मिश्रित आबादी निवास करती है।लगभग 20 बीघा को भू-भाग पर 300 बेड वाले अस्पताल के निर्माण से न सिर्फ यहां के स्थानीय परिवारों को अपने ही क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी, बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी उच्च स्वास्थ्य उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं का लाभ मिल सकेगा विधायक, महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि मॉडल डिग्री कॉलेज ,महागामा में बनाए जा रहे महाविद्यालय का संथाल परगना में एक अलग ही पहचान होगा और निश्चित रूप से गोड्डा जिले में शिक्षा का अवसर और खुलेगा विशेष कर महिला/ बच्चियों को गोड्डा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर के द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं नियुक्ति पत्र से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि आज 64 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लगभग 631.80 करोड़ राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
मौके पर कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बेबी देवी, पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री नाथू सिंह मीणा, उपविकास आयुक्त महोदया ,गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता ,गोड्डा श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी श्री जितेश जायसवाल, अनुमंडल पदाधिकारी , महागामा राजीव कुमार , शाहिद जिले के तमाम पदाधिकारीगण एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।