Eksandeshlive Desk
केंदुआ: कुसुंडा क्षेत्र में चोरी के कोयले के कारोबार पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को सीआईएसएफ और केंदुआडीह थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए गोधर काली बस्ती में छापेमारी की। इस दौरान लगभग 125 टन अवैध कोयला बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
अवैध रूप से जमा कोयले को जेसीबी की सहायता से हाइवा में लोड कर बीसीसीएल की एनजी के सी कोलियरी को सौंपा गया। वहां इसे गोधर कोल डंप में सुरक्षित जमा कराया गया। करीब दो घंटे तक चली इस छापेमारी अभियान से पूरे बस्ती क्षेत्र में अफरातफरी और हड़कंप मच गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बस्ती के खुले मैदान में लोग ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (OCP), कोल डंप और ट्रांसपोर्टिंग वाहनों से चोरी का कोयला इकट्ठा कर अवैध कारोबार में लिप्त थे। लंबे समय से इस इलाके में कोयला चोरी कर जीविकोपार्जन का सिलसिला जारी था।
इस कार्रवाई का नेतृत्व धनसार कैंप के कंपनी कमांडर पारस यादव और पोस्ट कमांडर शंभु कुमार ने किया। छापेमारी में सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी शामिल थे।