Eksandeshlive Desk
केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोधर मोड़ के पास गुरुवार को एक सवारी टेम्पो (गाड़ी संख्या JH10 CY 1934) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से घायल को इलाज हेतु एनएमएमसीएच, धनबाद ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान बिनोद कुमार साव (उम्र लगभग 50 वर्ष), पिता स्वर्गीय रामचंद्र साव, निवासी – केंदुआ हनुमान गढ़ी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बिनोद कुमार साव कान दर्द की शिकायत को लेकर धनबाद इलाज कराने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घट गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त कर थाना लाया गया है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।
