Eksandesh Desk
हजारीबाग: जिले के चुरचू प्रखंड अंतर्गत आंगो थाना क्षेत्र के गोंदवारा गांव के ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर धान रोपनी किया। बताते चलें की विगत कुछ माह पहले खाता नंबर 3 मौजा गोंदवार कुल रकबा रखवा बारह एकड़ 31 डिसमिल भूमि पर भूमाफियाओं के द्वारा गलत तरीके से कागजात बनाकर चार पीढ़ियों से जोत आबाद करते आ रहे ग्रामीणों के जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था पर ग्रामीणों ने बुधवार को एक साथ मिलकर धान रोप दिया । ग्रामीणों ने बताया कि यह दिन हम सब ग्रामीणों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है जो कि हम एक साथ मिलकर आज धान रोप रहे हैं। जिस जमीन पर भूमाफियाओं का नजर बनी हुई थी हम लोगों ने आज सरना झंडा गाडकर एवं पूजा अर्चना कर धन रोपाई का कार्य को शुरू किया है। ग्रामीणों ने कहा की हमने भूमाफियाओं को चेतावनी है कि हम लोग के जमीन पर अगर कब्जा करने का प्रयास किया तो हम सभी ग्रामीण हर हद को पार करने का भी काम करेंगे और यहां से खदेड़ कर भगाने का काम करेंगे क्योंकि यह जमीन हम लोग का है और हम लोग का रहेगा। ग्रामीणों में मुख्य रूप से शिबालाल मरांडी, सुखदेव हेम्ब्रोम, अनिल हेम्ब्रोम, रीतलाल हेम्ब्रोम, मनोज हेम्ब्रोम, राजेन्द्र साव, रामचन्द्र राम, भुनेश्वर सव ,सुरजन राम, संतोष राम, सुधीर राम, मोतीलाल हेम्ब्रोम, लजरुस सोरेन, लालजी मरांडी, सुरेश सोरेन, साहेबराम हेम्ब्रोम, मिहीलाल हेम्ब्रोम, सानू मुर्मू, बंशी मरांडी, सुरजन किस्कु, सुनील सोरेन, सुनील किस्कु के साथ सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।