गोरहर पुल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की हालत गंभीर

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गोरहर/ हज़ारीबाग़: ज़िले में हो रहे भारी बारिश से जहां एक ओर सभी नदी तालाब लबालब भर गए हैं तथा आम जनजीवन अस्त व्यस्त है तो दूसरी ओर सड़को पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। जिले के  गोरहर थाना क्षेत्र में स्थित गोरहर पुल के पास नेशनल हाईवे-19 पर शुक्रवार को तेज बारिश के बीच एक यात्री बस सड़क पर फिसल गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के गया जा रही थी लेकिन लगातार बारिश के कारण हाईवे पर फिसलन इतनी बढ़ गई है की ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा। हादसे में 10 यात्री घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पुलिस और एम्बुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य चलाया गया। NH-19 पर लगातार हो रही बारिश से सड़कें अत्यधिक फिसलन भरी हो गई हैं। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों और यात्रियों से अपील की है कि जरूरी सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें।