गोवंश चोरी मामले में दो गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: पिठौरिया थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गोवंश चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर रात पिठौरिया चौक पर एक कार से उतरे चार युवकों ने गोवंश चोरी का प्रयास किया, जिसकी पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज मिलते ही थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि स्विफ्ट डिजायर (रजिस्ट्रेशन संख्या JH01AD1956) से आए चार लोग चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अभियुक्तों में से दो को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में वाहिद कुरैशी (35) पिता नईम कुरैशी और समीर कुरैशी (30) पिता खलील कुरैशी शामिल हैं। दोनों निवासी कुरैशी मुहल्ला थाना लोवर बाजार, रांची वहीं, घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्त—मेहबुब अंसारी और साकिब कुरैशी, दोनों निवासी कुरैशी मुहल्ला थाना लोवर बाजार, रांची—फरार बताए जा रहे हैं। चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर(रजिस्ट्रेशन संख्या JH01AD1956) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Spread the love