अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय अब विकराल रूप लेता दिखाई दे रहा है. इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान भवन (IMD) ने कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान का असर गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलावा भी कई जगहों पर दिखाई देगा. इतना ही नहीं इस तूफान का असर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी देखने को मिलेगा. इसी के मद्देनजर पीएम मोदी ने इमरजेंसी बैठक की.
पीएम मोदी ने की इमरजेंसी मीटिंग
मौसम विभाग के जारी अलर्ट के बाद आज यानी सोमवार को पीएम मोदी ने संबंधित अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की. इस बैठक में पीएम ने तूफान की पूरी जानकारी ली और इससे कैसे निजात पाया जाए, इस पर अधिकारियों को काम करने का निर्देश दिया है. वहीं, जिन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. वहां से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने का आदेश भी दिया गया है. बता दें कि विभाग की ओर से गुरजात के सौराष्ट्र और कच्छ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हवा की रफ्तार होगी 150 किलोमीटर प्रति घंटा
मौसम विभाग की जारी अलर्ट के अनुसार बिपरजॉय तूफान 15 जून तक इन तटों पर दस्तक देगी. वहीं, इस दौरान हवा की गति 125 से 130 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद है. वहीं, इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने की भी संभावना है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.