ग्राहक सेवा केन्द्र बंद, ग्राहक परेशान

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चास: चास प्रखण्ड जिला परिषद मार्केट बिजुलिया स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र एक माह से बंद है, जिसके कारण ग्राहक परेशान हो रहे हैं। ग्राहक पति दिन ग्राहक तथा पैंशन धारी ग्राहक सेवा केन्द्र पहुँचते हैं, घंटो इंतजार कर निराश हो घर लोट जातेहै। मईया योजना के लाभुक भी परेशान हो रहे हैं । ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक अब्दुल कादिर ने ने बताया कि बहुत जल्द ही केन्द्र खुलेगा।तकनीकी समस्या है। विभाग को सुचना दिया गया है।पैशनधारी सहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि एक महीने बैंक का चक्कर लगा रहा हुं तीन महीने का पैशन है। बैंक बंद रहने के कारण पैशन का निकासी नहीं कर पा रहा हूँ।बैंक, प्रज्ञा केन्द्र तथा ग्राहक सेवा केन्द्र में काफी भीड़ हो रही है।