ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के ज्वलंत समस्याओं को निष्पादित करने का कार्य करूंगी: श्वेता सिंह

Ek Sandesh Live Politics

Bijyanand Sinha

बोकारो: सोमवार को बोकारो विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्वेता सिंह के निवास स्थान पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई।इस प्रेस वार्ता में श्वेता सिंह ने पत्रकारो से कहा कि यह जीत बोकारो के परिवार की जीत है और यह जीत मुझे इच्छा शक्ति देती है कि मैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का स्वय प्रवास कर ज्वलंत समस्याओं को निष्पादित करने का कार्य करूंगी। बोकारो परिवार ने जिस तरह पूर्व में मेरे पिता स्व समरेश सिंह जी को अपना स्नेह दिया था और आज मुझे दिया है वह अविस्मरणीय है निजी तौर पर मै आभार व्यक्त करती हूं और जीवन भर ऋणी रहूंगी। मैं हमेशा निष्पक्ष होकर समाज को एक सूत्र में बंध कर चलने का प्रयास करूंगी। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरे लिए हमेशा प्राथमिकता मे है। पानी की जो समस्या है उसे मैं दूर करूंगी। यहां विस्थापितों की समस्या है। उसे भी दूर करने का काम करुगी। महिलाओ को हेमंत सरकार तो लाभ दे ही रही है। महिलाओं को बोकारो मैं एसएचजी ग्रुप बनाकर काम देने का काम किया जाएगा। और भी जो भी विकाश का काम अधूरे है उसे पूरा करने का काम होगा।