Kamesh Thakur
रांची: कांके थाना परिसर में सरहुल, ईद और रामनवमी को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य,मुखिया, पार्र्षद,आमजना एवं अखाड़ा के सदस्योें के साथ आसपी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सरहुल, ईद और रामनवमी पर्व मनाने के लिए कई दिशा निर्देश दिया गया। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सभी शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुये कहा कि सरहुल,ईद और रामनवमी तीनों बहुुत बड़ा पर्व है। इस पर्व के जुलूस में काफी भीड़ होती है। भीड़ में को देखते हुये काफी संख्या में रांची में पुलिस की तैनाती रहेगी।