Kamesh Thakur
रांची: ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को दशमफॉल थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों का बारी-बारी से अवलोकन किया साथ ही लंबित कांडो, उग्रवादी पंजी, लुट पंजी, डकैती पंजी एवं अन्य महत्वपूर्ण पंजों का की समीक्षा किये तथा इस वित्तीय वर्ष के अंत तक उसके निष्पादन करने हेतु सख्त निर्देश दिए।
थाना में जप्त किए गए वाहनों को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उसे आॅक्शन कराने, कैंपस के साफ-सफाई एवं आम लोगों से प्राप्त शिकायतों को त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया।