ग्रामीण विकास मंत्री से मिले संवेदक संघ के प्रतिनिधि, निविदा प्रक्रिया में बदलाव की मांग

360°

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : संवेदक संघ के प्रतिनिधियों ने रविवार को झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से लोहरदगा परिसदन में मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। संवेदकों ने मंत्री से निवेदन किया कि शून्य से 50 लाख तक की निविदा प्रक्रिया को ऑफलाइन किया जाए तथा पूर्व की तरह संवेदकों को 10% नीचे जाने की अनुमति बहाल की जाए।

इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। मंत्री दीपिका सिंह पांडेय से मिलने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष जाहिद अंसारी सचिन शाहिद अंसारी, मीडिया प्रभारी मनोज साहू, रोहित साहू, रिंकू खान, इरफान अंसारी, शमी अख्तर आदि लोग शामिल थे। संवदेक संघ को मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया।