हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने किया पूर्व मंत्री के साथ बैठक
Eksandeshlive Desk
बोलबा: सिमडेगा जिले का बोलबा प्रखंड अंतर्गत पीड़ियापोस में हाथी भागने को लेकर ग्रामीणों ने गांव के लोगों के साथ बैठक की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आमंत्रित किया गया। ग्रामीणों ने हाथी संबंधित समस्याओं से पूर्व मंत्री का अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा बोलबा में हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा और हाथी घरों को क्षतिग्रस्त करे रहे है और घर मे रखें अनाज को चट कर रहे। हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।पर हाथी भगाने का को लेकर विभाग या सरकार द्वारा कोई उचित पहल नहीं किया जा रहा है। बैठक में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा लगातार जंगली हाथियों के आतंक क्षेत्र में बरकरार है लेकिन इसके बावजूद ना तो वन विभाग इस पर विशेष ध्यान दे रही है और ना ही सरकार इस पर कोई समुचित ठोस कदम उठा रही है जिसका खामियाजा यहां के स्थानीय ग्रामीणों को हो रहा है ।लगातार कई बार ग्रामीण रात भर जगने पर विवश है। हाथियों के आतंक की वजह से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चुनाव के समय क्षेत्र में दिखते हैं लेकिन अभी लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है।सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर राजभोग रही है लेकिन जनता खून के आंसू रो रही । विभाग द्वारा जल्द अगर हाथी भागाने को लेकर कोई पहल नही किया गया तो। झारखंड पार्टी ग्रामीण संग मिलकर फॉरेस्ट विभाग का गेराव करेगा। साथी अगर विभाग इसके बाद भी ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए कोई उचित पहल नहीं करता है तो हम लोग ग्रामीणों के साथ मिल कर NH143 को अपनी मांगों को लेकर जाम कर धरना देंगे। और लोगों के हक अधिकार दिलाने का कार्य करेंगे। इस क्षेत्र में हाथियों को भगाने के लिए समुचित प्रयास झारखंड पार्टी करेगा ।मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विभव सन्देश एक्का,जिलाध्यक्ष मतियस बागे,जिला परिषद सदस्य बोलबा अनिता सोरेन,अमन खेस ,बिरसा मांझी,महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सरोजनी कुजुर,नुयल सोरेंग,मेरतल खालखो,बुकास केरकेट्टा, कमला केरकेट्टा, प्रफुल्लित केरकेट्टा,नारायण साहू,बिमला कुल्लू,रामदयाल प्रसाद,असरिता कुल्लू,कुन्ती देवी संकर मांझी, मुकेन्द्र साहू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।