ग्रामीणों को जल्द गुणवत्ता पूर्ण सड़क प्राप्त होगा: विधायक

Ek Sandesh Live Politics


Ketu Singh

रामगढ़/रजरप्पा: डीएमएफटी योजना के तहत गोला प्रखंड के कोराम्बे पंचायत स्थित बड़की हेसल से लेकर मोहनबेड़ा तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास मौजूद बतौर मुख्य अथिति रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, विशिष्ट अथिति गोला मध्य जिप सदस्य जलेश्वर महतो एवं कोराम्बे पंचायत मुखिया पूर्णिमा सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना, नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट अनावरण रविवार को किया। मौके पर मुख्य अथिति ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग अब पूर्ण हो रही है, उम्मीद है ग्रामीणों को जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण सड़क प्राप्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि गांवों के विकास के लिए सड़क व पुल-पुलिया का होना बेहद जरूरी है। पूरे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहले से ज्यादा सड़कों का जाल बिछाकर आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है। इससे पूर्व यहां पहुँचे अथितियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया। मौके पर पूर्व पार्षद कपिल देव मुंडा, चंद्रशेखर महतो, संवेदक, राजमोहन महतो, राजु साव सहित दर्ज़नों आजसू-भाजपा के नेता-कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।