MUSTFA
मेसरा(रांची) : पिठौरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोसो गांव में एक हथियारबंद बदमाश को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा व जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पिठौरिया पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकी बताया गया की वह अब बिल्कुल स्वस्थ अवस्था में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की शुबह लगभग 6:30 बजे की है। सोसो निवासी अशफाक खांन के 24 वर्षीय पुत्र (ईंट बालू का सप्लायर) तौसिफ खांन गांव के ही तीन सिमानी के पास स्थित चाचा होटल में बैठा हुआ था। इसी दौरान कुछ बदमाश उसके पास आकर रुके तथा अचानक उसपर पिस्तौल तान दिए। साथ ही उसके बाइक का चाबी लूटने का प्रयास करने लगे। इस बीच छीना झपटी में हथियार हाथ से छूटकर जमीन में गिर गया। तभी तौसिफ का हिम्मत और बढ़ गया, और हाथापाई करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इतने में हल्ला गुल्ला सुनकर होटल संचालक राजेश उरांव आ गया। और वह भी बदमाशों से भीड़ गया। दोनों ओर से मारपीट होने लगी, जब यह मंजर होटल संचालक राजेश उरांव की पत्नी ने देखा तो वह भी हल्ला गुल्ला करने लगी और लोगों को मदद के लिए आवाज लगाने लगी। तभी हल्ला सुनकर अनेकों राहगीर व ग्रामीण जुटते गए और उक्त बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों को जुटते देख बाकी बदमाश भागने में सफल रहे, लेकिन एक को ग्रामीणों ने जान की परवाह किए बिना घेरकर पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई भी कर दी। बाद में इसकी सूचना पिठौरिया थाने की पुलिस को दी। सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पिठौरिया थाना प्रभारी गौतम रॉय सदल बल पहुंचे गए। उन्होंने देखा की बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। और उक्त बदमाश के पैर को बांधकर जमीन पर लेटा दिया गया है। तभी बेहद सूझबूझ का परिचय देते हुए उन्होने ग्रामीणों की भीड़ से उक्त बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया। और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया। थाना प्रभारी गौतम रॉय ने बताया कि प्रथम दृष्टिया तो यह प्रतीत हो रहा है कि लोग गाड़ी लूट जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे। बताया कि लोगों द्वारा पकड़ा गया हथियारबंद अपराधी का नाम रोहित बैठा है,और वह खूंटी का रहने वाला है। पुलिस बदमाश से गहन पूछताछ कर रही है। वहीं डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि अभी बदमाशों की संख्या स्पष्ट नहीं हुई है,की वे लोग कितने थे। परंतु यह स्पष्ट है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के नियत से यहां पर आए थे। ग्रामीण एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिए हैं,मौके पर एक हथियार एवं कुछ गोलियां भी बरामद हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान घटना की खबर पाकर झारखंड रत्न से सम्मानित मुस्तफा अंसारी मौके पर पहुंचे और कहा की जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने अपील किया है कि ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा अंकुश लगनी चाहिए। तौसिफ के पिता अशफाक खांन ने बताया कि घटना से संबंधित थाने में आवेदन तो दे दी गई है। लेकिन गांव घर में इस तरह की घटना के होने से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है, लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हम सभी लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से अपिल किया है कि घटना को ह्ल्के में न लें,बल्की गंभीरता पूर्वक लेकर पुरी गहनता के साथ जांच पड़ताल करते हुए उचित कार्रवाई की जाए। जिससे क्षेत्र में इस प्रकार की घटना दुबारा ना हो। इसके लिए प्रशासन को जो भी सहयोग चाहिए वह सहयोग हम सभी क्षेत्रवासी एवं ग्रामीण करने के लिए तैयार हैं।