ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निकाला न्याय मार्च

Crime Ek Sandesh Live

MUSTFA

मेसरा: बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदल पंचायत की बहु व बूटी की बेटी भारती कुमारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार की देर शाम को ग्रामीणों का गुस्सा फुटा। सात गांवों के ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए न्याय मार्च निकाला। यह मार्च ग्राम विकास समिति के बैनर तले महूरम टोली हनुमान मंदिर से शुरू होकर बूटी मोड़ गुमला पेट्रोल पंप तक गई। फिर पुनः शिवाजी चौक बूटी मोड़ आकर श्रद्धांजलि सभा में बदल गई। ग्रामीण मृतक का फोटो रख कर,कैंडल जला कर उनकी आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बीआईटी मेसरा,डूमरदगा, किशुनपुर,खिजुर टोला,बूटी, बड़गाईं,महूरम टोली के ग्रामीण महिला व पुरुष अपने हाथों में बैनर लेकर न्याय मार्च निकाला। प्रदर्शन कारी हत्यारा को फांसी दो,भारती कुमारी को न्याय दो के नारे लगा रहे थे। ज्ञात हो कि डेढ़ साल पूर्व भारती कुमारी की शादी केदल पंचायत स्थित हुंबई पंडरिया टोला में साहेब राम महतो के बेटे पुरूषोतम महतो के साथ हुआ था। वह अपने पति के साथ चक्रधर पुर में रहती थी। वह अनुमंडल अस्पताल में शिशु कुपोषण निवारण केंद्र में पोषाहार विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थी। बुधवार की देर रात वह अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई। मृतक के मायके वालों ने मृतक के पति पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। मायके वालों का कहना है कि उसकी हत्या कर फांसी का रूप दिया गया है। इस न्याय मार्च के मौके पर सुरेंद्र पाहन, संजय कुमार महतो, आशीष महतो, मोहन लाल महतो, दिलीप उरांव, महेंद्र महतो, आनंद गोप, अशोक पंडित, शिल्पा महतो, नीलम कुमारी, सलोनी कुमारी, सरिता देवी, संध्या देवी, सोनी देवी, सुनीता तुर्की, देवंती देवी, मुनिता देवी, अंजू देवी, निर्मला देवी, सुमी टोप्पो के अलावे अन्य ग्रामीण शामिल थे।