गरीब, शोषित, पीड़ित व असहाय लोगों को मदद करने के लिए संस्था सदैव तत्पर रहते: सत्यनारायण महतो

360° Ek Sandesh Live

बोकारो :- डुंगरी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सत्यनारायण महतो एवं फाउडेंशन के वरिष्ठ सदस्य किशोर कुमार बाउरी , गौत्तम गोप की और से सोमवार को रेलवे कॉलोनी बोकारो में बालिका फूटवॉल टीम के कोच काण्डे सर एवं उनके बालिका फूटवॉल टीम के खिलाडियो को फूटवॉल देकर सम्मानित किया। क्षेत्र में संस्था की और से समाज में फैली कुरीती और अंध विश्वास जैसी प्रथा को मिटाने के लिए गांव – गांव में घुम – घुमकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अत्यंत पिछड़े गरीब, बच्चों को चिहिंत कर उन्हे पाठ्य सामग्री निशुल्क प्रदान कर स्कूल में दाखिला के लिए प्रेरित किया जाता है। इस संबंध में संस्थापक सत्यनारायण महतो ने कहा की गरीब, शोषित, पीड़ित व असहाय लोगों को मदद करने के लिए संस्था सदैव तत्पर रहते हैं।उन्होंने कहा की हमारा चास चंदनकियारी क्षेत्र विकास के मामले में पहले से काफी सुधरा है लेकिन युवाओ के बीच नशा का उपयोग भी बढ़ा है। जिससे आये दिन गांव घर में उलझन बढ़ता है। जिसका समाज में भयंकर कुप्रभाव देखने को मिल रहा है। ऐसे लोगों के बीच हमारी संस्थान के सदस्यों द्वारा नशा से दुर रहकर समाज को शिक्षित और संगठित करने की अपील करता है एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाने के लिए सहयता प्रदान करते है।

Spread the love