Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा/रामगढ़: जवाहर नगर भुरकुंडा निवासी अरविंद मंडल ने अपने पुत्र के प्रथम पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय सेवा मंच सामाजिक संस्था के बैनर तले रविवार को साप्ताहिक हाट में भुरकुंडा में दुर-दराज ग्रामीण क्षेत्रो से दातुन-पत्तल बेचने आने वाले गरीब-जरूरतमंदो को भोजन कराया। कार्यक्रम की शुरूआत अरविंद मंडल ने अपने पुत्र के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद दर्जनो गरीब-जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। गरीबों के बीच भोजन का वितरण करते हुए मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह ने कहा की गरीबों की सेवा ही मंच का उद्देश्य है और यही मानव धर्म भी है। उन्होंने बताया कि पिछले 9 वर्षाे से मंच द्वारा जन सहयोग के माध्यम से गरीबो को भोजन कराया जाता रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। अध्यक्ष श्री सिंह ने ऐसे नेक और सामाजिक कार्यों में सबों को तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह, उमाशंकर जायसवाल, प्रो. रामानुज सिंह, रिंकू वर्णवाल, उदयभान दुबे, जितेंद्र मंडल, लालू सहित कई लोगों का विशेष योगदान रहा।
