गरीबों कमजोरो बेसहारों मजलूमों के दर्द के साथ खड़ा रहना ही मेरा फितरत है: मुमताज अली

360° Ek Sandesh Live

Bijyanand Sinha

बोकारो: गरीबों कमजोरो बेसहारों मजबुरो मजलूमों के दर्द में साथ खड़ा रहना मेरा फितरत है और ये फितरत तो जिंदगी रहेगा ये बाते चास , बोकारो में ठंढ में गरीबों के बीच कंबल बांटते हुए समाजवादी पार्टी के नेशनल स्टार कैंपेनर मुख्य महासचिव मुमताज अली ने कहा। उन्होंने कहा कि झारखंड बिहार बंगाल कर्नाटक महाराष्ट्र के कई जिलों में हर वर्ष कंबल वितरण किया करता हूं। ये कैरेक्टर ये नेचर मेरे लहू में शामिल है। मुमताज अली ने कहा कि हमने गरीबी लाचारी मजबूरी को बेहद करीब से देखा है। और उस दौर से गुजरा हूं। जिस दौर में अपने भी पराए हो जाते है पराए अपनो की तरह साथ खड़े हो जाते है। ये मिशाल नहीं हकीकत है जो हमने झेला है। इस दर्द को हमने महसूस किया है। मुमताज अली ने कहा जिस हिंदुस्तान में खुद को ईश्वर का अवतार कहने वाले खुद गरीब ओबीसी कहने वाले खुद को 35 साल भीख मांगकर गुजारा करने वाले साबित करने वाले आज 10 लाख का सूट 12 हजार करोड़ का जहाज 5 लाख की घड़ी 3 लाख का चश्मा और लाख रुपए का जूता पहनकर दुनिया के सामने खुद को खुदा समझने वाले इन गरीबों मज़बूरो कमजोरो बेसहारों के दर्द को कब मैंहसुस करेंगे इन गरीबों की दर्द की आवाज कब सुनेंगे बादशाह हमारे मुल्क का। मुमताज अली ने कहा कि मैं बचपन से ही गरीबों कमजोरो बेसहारों मजबुरो के हालात और उनके दर्द के साथ खड़ा रहने की फितरत पैदा किया हूं। वहीं फितरत आज जिंदा है। मेरे अंदर शायद ये फितरत ये किरदार ही मेरी दौलत है मेरा शोहरत है मेरा इज्जत है मेरी यही इल्म तालीम है। यही मेरी काबलियत है। जिसे मैं जिंदगी में खोना नहीं चाहता। मुमताज अली ने कहा यह कंबल वितरण जनवरी 2025 तक जारी रखूंगा और झारखंड के 18 जिलों में कम्बल वितरण का कार्यक्रम चला रहा हूं देवघर दुमका गोड्डा में 8 ,12,2024 को वितरण करूंगा अभी धनबाद बोकारो गिरिडीह में वितरण चल रहा है। मुमताज अली ने कहा कि औरों के लिए जीने की चाहत पैदा अपने दिल में हर शख्स को करनी चाहिए यही इंसाफ की बुलंद आवाज है।