ग्रिड गड़बड़ी के कारण हुआ बड़ा ब्लैकआउट

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

जमशेदपुर: जमशेदपुर में टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआइएसएल और टाटा पावर के बीच ग्रिड में आई एक बड़ी गड़बड़ी के कारण अचानक से पूरे शहर में ब्लैकआउट हो गया। यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई, जिससे टाटा स्टील के कई प्लांट और टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) सहित अन्य अस्पतालों की बिजली कट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली कटने के समय जोरदार धमाका सुना गया और कंपनी में चिंगारी देखी गई। हालांकि, कंपनी की ओर से इस ब्लैकआउट के कारण की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम बिजली को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है। राहत की बात यह है कि टाटा स्टील के भीतर और टीएमएच समेत अन्य अस्पतालों में वैकल्पिक बिजली व्यवस्था होने के कारण बिजली की सप्लाई जल्द ही सामान्य हो गई। इस घटना पर अधिकारियों ने अभी तक कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है, और स्थानीय लोग स्थिति की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।