Eksandesh Desk
Ranchi : झारखंड अधिविध परिषद् , रांची द्वारा आयोजित झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के शैक्षणिक सत्र 2022-24 का परीक्षाफल दिनांक 2 दिसंबर, सोमवार को घोषित किया गया जिसमें ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं ने जिला में अव्वल स्थान प्राप्त कर (प्रथम, तृतीय, छठा, सातवां,आठवां, नौवां एवं दशवाँ ) महाविद्यालय का परचम पुरे जिले में लहराया। जिससे महाविद्यालय में अत्यंत हर्ष का माहौल बना है। आयुष कृष्णन ने प्रथम 85.57% तब्बसुम प्रवीण ने तृतीय 84.55% , मो.आरिफ आलम ने छठा 83.57% ,सत्यवीर सुमन ने सातवां 83.21% , सुजीत कुमार झा ने आठवां 82.92% ,रिशव राज ने नौवां 82.85% एवं अशद आलम ने 82.78% अंकों के साथ जिले में दशवाँ स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
*इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, मुख्य परिचालन अधिकारी तनिष्क सेठ, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत, शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान, डी.एल.एड. विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा सहित सभी सहायक प्राध्यापक एवं सभी शिक्षेकेतर कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रशिक्षुओं को उनके उम्दा प्रदर्शन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।*