Amresh Kumar
कोडरमा: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस* के अवसर पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षुओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग राष्ट्र के अभिन्न अंग है, राष्ट्र के विकास एवं निर्माण में युवाओं का अग्रणी भूमिका होती है हमें युवा वर्ग को सदैव आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी समन्वयक सौरभ शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के महत्ता एवं युवाओं का राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विशेष बल दिया। उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम समन्वयक अनिल दास के देखरेख में सम्पन्न हुई।