ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

कोडरमा : ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। यह समारोह विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया और इसमें छात्रों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा और संजोई हुई यादों को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा की गई, जिसमें सबसे पहले 12वीं के छात्रों का स्वागत और केक कटिंग का आयोजन हुआ। इसके बाद, छात्रा शिवानी और जिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें आकांक्षा और ग्रुप, काव्य और ग्रुप, प्राप्ति और ग्रुप, प्रगति और ग्रुप, हर्ष और ग्रुप द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया । आलोक राज, सुमन और उज्जवल ने स्टैंडअप कॉमेडी का प्रदर्शन किया । रिशिका और शौर्य ने डुएट गाना प्रस्तुत किया और कक्षा 12वीं के छात्रों ने रैंप वॉक और गाने प्रस्तुत किए। कक्षा 12वीं की छात्रा रीत भदानी, अनुष्का भदानी, अनन्या, राज नंदनी और पियूष ने विद्यालय के दिनों को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय के निदेशक, अविनाश सेठ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा अपने शिक्षकों और माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और उन्हें अपने रोल मॉडल के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, घबराना नहीं चाहिए क्योंकि हर समस्या अपने साथ समाधान लेकर आती है।

इसके अलावा, विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सिर्फ शैक्षिक क्षमताएं ही नहीं, बल्कि छात्रों को अपने करियर के लिए विभिन्न कौशल भी प्राप्त करने होंगे, ताकि वे भविष्य में हर चुनौती का सामना कर सकें। विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी ने छात्रों की शैक्षिक और पाठ्येतर उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की और कहा कि चाहे जहां भी आप जाएं, विद्यालय की शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। जब भी आपको जरूरत होगी, आपके विद्यालय के मेंटर्स आपके साथ खड़े होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12वीं के छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें मिस ग्रिजली सुकांक्षा कंधवे, मिस्टर ग्रिजली ओम कुमार, बेस्ट एकेडमिशियन पियूष और सृष्टी बरनवाल, सर्वाधिक अनुशासित छात्र पियूष कुमार यादव, सर्वाधिक अनुशासित छात्रा अर्पिता मिश्रा, बेस्ट ड्रेस (मेल) अनिश राणा, बेस्ट ड्रेस (फीमेल) अंजनी कुमारी, मिस और मिस्टर स्माइली माहि अग्रवाल और संत कुमार सागर, मिस और मिस्टर एथलीट शिवानी वर्मा और सौरभ कुमार, बेस्ट एंटरटेनर स्नेह आनंद और कृष्णा कौशिक, बेस्ट एंकर अनुष्का भदानी, मिस इनोसेंट खुशी जैन, मोस्ट ओबेडिएंट स्टूडेंट रागिनी वर्मा और मिस्टर सोनू कुमार, बेस्ट सिंगर मिस अदिति और पियूष, मिस आर्ट रीत भदानी, और मोस्ट स्टाइलिश संस्कृति सहाए और साहिल सम्राट शामिल थे। कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक फोटोशूट भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपने इस महत्वपूर्ण क्षण को कैमरे में कैद किया। यह एक यादगार अवसर था जहां छात्रों ने अपनी विदाई को विशेष रूप से मनाया और तस्वीरों के माध्यम से अपने स्कूल की जीवन की यादें संजोईं। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कक्षा 12वीं के छात्र समर प्रताप यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजीव कुमार जायसवाल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में संयोजक जीतेन्द्र कुमार चौधरी, विजय कुमार सिंह, शिक्षक संतोष कुमार, विजय कुमार, नागेंद्र कुमार, सुधांशु कुमार, रथिन बर्धन, अमित दास, दीपक पांडेय और सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे और छात्रों को शुभकामनाएं दीं। मंच संचालन का कार्य कक्षा 11वीं के छात्रा शीतल कुमारी, आशी कुमारी, श्रेयार आर्य, आकांक्षा भारद्वाज, आकाश, पियूष और कुमार तनीषा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। यह विदाई समारोह कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव था।