ग्रिज़ली विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

360° Ek Sandesh Live

शिक्षकों की विशेष प्रस्तुति बनी बाल दिवस का मुख्य आकर्षण

Kodarma : ग्रिज़ली विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों के साथ एक भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत एक विशेष प्रातःकालीन सभा से हुई, जिसे विद्यालय के एकेडेमिक कोऑर्डिनेटर बी. डी. नस्कर एवं अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की तरह पूर्ण अनुशासन और ऊर्जा के साथ शिक्षकों ने सभा का संचालन किया। इस विशेष अवसर पर फारिया सबा, दीपक कुमार दास, मोहम्मद जलालुद्दीन अहमद, अमरदीप शॉ, विकास कुमार, कुमार हर्ष, टिंकू कुमार कुशवाहा, नरेश कुमार यादव, हेमराजपूत, पिंकी कुमारी, रवीन्द्र कुमार यादव, पिंकी, सदन कुमार, दीपक नायक, आनंद प्रकाश, चंदन कुमार, सुबोध कुमार एवं अनुपमा पाठक ने अपनी प्रस्तुति दी।शिक्षकों की इस पहल ने विद्यार्थियों को विशेष आनंद और आत्मीयता का अनुभव कराया।कार्यक्रम का शुभारंभ चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। यह जिम्मेदारी विद्यालय के छात्र नेताओं होस्टल कैप्टन रोशन, स्पोर्ट्स कैप्टन उत्कर्ष, बॉयज़ हेड प्रीफेक्ट आयुष तथा गर्ल्स हेड प्रीफेक्ट रानी द्वारा निभाई गई।विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी, विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार चौधरी, शिल्पी भदानी तथा अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से पुष्पांजलि अर्पित की।अपने प्रेरक संबोधन में सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बाल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है। बच्चों की प्रतिभा को पहचानना और उसे सही दिशा देना ही शिक्षा की वास्तविक सार्थकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ऊँचे सपने देखने, संकल्पित रहने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।प्राचार्या अंजना कुमारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बच्चे विद्यालय की ऊर्जा, उमंग और भविष्य की नींव हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर शिक्षिकाओं वीना भदानी, प्रियदीप, रीना हूडा तथा मान्शी राणा ने एक मधुर गीत प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।बाल दिवस पर विद्यार्थियों के लिए एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया, जिसे स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास एवं अमित राय के निर्देशन में सम्पन्न कराया गया। मैच में बच्चों ने खेलभावना और उत्साह का बेहतरीन प्रदर्शन किया।प्राथमिक वर्ग के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रोल प्ले प्रस्तुत किए गए। सिया, कोमल, कायरा, रूही, प्राकुल, दिप्तांशु, ऋषव, हिमांशी, सिमरन, सोनाली, पूर्णिमा, दीप्ति ने अनु मैम, रिम्मी मैम तथा सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह के मार्गदर्शन में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।दिन भर चले इन विविध एवं मनोरंजक गतिविधियों ने बाल दिवस को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत यादगार, उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायी बना दिया। विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की मुस्कान, उल्लास और उमंग से गूँजता रहा।

Spread the love