गरमा धान काटने की तैयारी में जालिम खुर्द के किसान

States

Eksandeshlive Desk

लातेहार : जिला मुख्यालय के भुसूर पंचायत के जालिम खुर्द में किसान गरमा धान कटनी कर रहे है, क्योंकि यहां के किसानों ने वह कारनामा कर दिखाया है जो लातेहार के लिये असंभव था।  किसानों ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन के बल पर कुछ ऐसा कर दिखाया है जो जिले के अन्य किसानों के लिये एक मिसाल सा बन गया।
अधिकांशतः जिले में नवंबर – दिसंबर माह में धनकटनी की बात तो लोगों ने अक्सर सूना था पर जून माह में भी धनकटनी किया जा सकता है और यह कार्य जामिल के रामपति सिंह , बिगन सिंह , कलेश्वर सिंह , सरयू प्रसाद साहू आदि किसानों ने करके दिखा दिया है।
जब किसान सरयू साहू से इस संबंध में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि आज यदि यहां पर आपको लहलहाते हुए धान की फसल नजर आ रहा है तो इसके पीछे हम सभी किसानों का कड़ा मेहतन का फल है अब हमने ठाना लिया है कि पंजाब , हरियाणा आदि के किसान गरमा धान पैदा कर सकते है तो यह हमारे क्षेत्र में क्यों संभव नहीं है।
इसी से प्रेरित होकर हम सभी किसानों ने मिलकर यह कारनामा करके दिखाया है साथ ही उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ हमारे भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्र का है, जिन्होंने हमें हौसला दिया कि आप भी यहां पर गरमा धान पैदा सकते है उन्होंने इसके लिये सिंचाई की उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया डांडी स्थित शिव मंदिर के पास स्प्रींग सेड का निर्माण किया जा रहा है।
वहीं भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्र ने कहा कि हमारे जिले के अन्नदाताओं के पास आत्मबल की कमी नहीं है। वह अन्य राज्यों के किसानों से अधिक मेहनत करने को तैयार रहते है पर हमारा क्षेत्र पठारी होने की वजह से यहां पर सिंचाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के वजह से सही तरीके से खेती नहीं कर पा रहे है किसान।
अब केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा इनके लिये विभिन्न तरह के योजनाएं लाया जा रहा है, ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके। विभाग ने भी अब किसानों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर जहां जहां सिंचाई से संबंधित समस्यायें हो रही है उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।  इसी के तहत भुसूर पंचायत के जालिम खुर्द में स्प्रींड सेड का निर्माण करवाया जा रहा है । साथ ही उन्होंने कहा आगे भी विभाग के द्वारा हमारे क्षेत्र के किसानों को जहां पर जरूरत होगा वहां पर हर तरह से पूरी सहायता किया जायेगा।