गश्ती के दौरान कंटेनर की चपेट में आने से पुलिस जवान की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: चरही थाना क्षेत्र में शनिवार अहले सुबह ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक हादसे में पुलिस जवान की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान पलामू ज़िले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी रामा शंकर पांडेय के रूप में हुई है तथा वह 2005 में पुलिस सेवा में आए थे। सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन डीजल चोरी कर भाग रहा है। इस सूचना पर रामगढ़ के मांडू थाना की मदद से संदिग्ध गाड़ी को रोकने के लिए रास्ता ब्लॉक किया गया तभी वह गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगी और इसी दौरान वाहन फंस गया। चरही थाना की पुलिस टीम जब चोरी के वाहन को कब्जे में लेने के लिए आगे बढ़ी, तभी तेज रफ्तार भारी कंटेनर ने जवान रामा शंकर पांडेय को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि जवान के शरीर के चीथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। कंटेनर भी दुर्घटना के बाद पलट गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जवान के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद रामा शंकर पांडेय को हजारीबाग पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है दोनों ही वाहन पुलिस के कब्जे में है और पुलिस जांच चल रही है।

Spread the love