कैरबेड़ा पंचायत से शुरू हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथा चरण
Eksandesh Desk
सिमडेगा: पाकरटांड़ के कैरबेड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथा चरण कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी। मौके पर जोसिमा में कई परिसंपत्ति, एक को ट्रांजेन्दर प्रमाण पत्र, आदिम जनजाति समुदाय की जमीन की रजिस्ट्री का कागजात, बच्चियों को साइकिल, स्वरोजगार हेतु कई लोगों को लोन, जॉब कार्ड आदि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में लगे विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण कर योजना के बारे में जानकारी ली।मौके पर जोसिमा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा राज्य सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास को जड़ें को सींचने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा द्वारा क्षेत्र के विकास में यहां के गरीब, मजदूर, किसान, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग माता, वयापारी सभी को ध्यान में रखा जा रहा है।आदिवासी- मूलवासी के हक व अधिकार का सम्मान किया जा रहा है। जोसिमा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। आपके द्वार कार्यक्रम के जनकल्याणकारी योजनाओं को गठरी में बांधकर आपके दरवाजे तक ले कर जा रहे हैं।
जिप सदस्य ने कहा कि लोगों को पेंशन योजना, धोती साड़ी, हरा राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसे अनगिनत लोक एवं हितकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। हम सब को मिलकर क्षेत्र को आगे बढ़ाना है। आप तमाम जनता सरकार के इस अभियान से जुड़कर आप सरकार की योजनाओं का लाभ लें। साथ ही आस पड़ोस के हर जरूरत मंद साथियों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। मौके पर प्रमुख रजत लकड़ा, जिला कल्याण कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनी, पाकरटांड़ बीडीओ सह सीओ, प्रतिमा कुजूर, लीला नाग, उर्मिला केरकेट्टा, फ्लोरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।