गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सफलता के लिए वातावरण बनाना महत्वपूर्ण : सुदेश कुमार महतो

360° Education Ek Sandesh Live


by sunil
रांची : सिल्ली विधानसभा के सोनाहातू प्रखंड में सोमवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सिल्ली के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मैट्रिक और प्लस टू में सफल होने वाले तथा इन परीक्षाओं में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सफल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सफलता हाससिल करने के लिए पूरे क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसमें मेधावी छात्रों की भूमिका भी अहम है। वे अपनों जूनियर और खासकर सुदूर गांवों के बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों ने मिथक तोड़े हैं। इस विद्यालय में वैसे बच्चियों का दाखिला होता है, जो ड्रॉप आउट, कमजोर परिवार या किन्हीं मुश्किलों में रही हैं। लेकिन हमें खुशी है कि कस्तूरबा में पढ़ने वाली बेटियां मेहनत और लगन से आगे बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैट्रिक अथवा प्लस टू करने के बाद आप सभी छात्र- छात्राओं को एक लक्ष्य तय करने की जरूरत है। अब शिक्षा के साथ तकनीकी ज्ञान, कौशल भी जरूरी है। आपकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है, जिससे वे भी प्रेरित होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज, कॉलेज आने- जाने के लिए स्टूडेंट्स बस, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं मुहैया कराने का मकसद ही है कि इस इलाके के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। श्री महतो ने इस बात पर जोर दिया कि गांवों में जब शिक्षा का वातावरण बनेगा, तो तस्वीर भी बदलेगी। पढ़ेगा सिल्ली विधानसभा, बढ़ेगा सिल्ली विधानसभाह्व अभियान का उद्देश्य क्षेत्र के सभी बच्चों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाना भी है। हमारी तैयारी इस अभियान को और व्यापक बनाने की है। उनकी कोशिश और इच्छा है कि हर प्रतियोगिता परीक्षा में सिल्ली विधानसभा के विद्यार्थी का नाम और रोल नंबर सफर प्रतिभागियों की सूची में रहे। उन्होंने लड़कों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं के इस दौर में आपस में पढ़ाई को लेकर भी प्रतियोगिता की तैयारी रहे। यह आपके टैलेंट को उभारेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिका, पंचायत प्रतिनिधियों और शिक्षा प्रेमियों से भी आह्वान किया कि जब हम समग्रता में प्रयास करेंगे, विचारों का आदान- प्रदान करेंगे, तो शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव भी होगा।
गूंज परिवार द्वारा इस मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रखंड टॉपर्स को पढ़ाई में सहूलियत के लिए स्मार्ट टैब और स्कूल टॉपर्स को स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया।

Spread the love