IPL 2023 Final : मुंबई को हरा फाइनल में पहुंची गुजरात, 28 को चेन्नई से होगा खिताबी जंग

Ek Sandesh Live Sports

आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए दो टीमें पहुंच चुकी है. 26 मई को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई को हराकर गुरजात ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब 28 मई को चेन्नई और गुजरात की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगे.

गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में

बता दें कि साल 2022 में दो नई टीमों को आईपीएल में जोड़ा गया था. जिसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स, दो नई टीमों को शामिल किया गया था. पहले ही  साल गुजरात ने कप अपने नाम की. और इस बार फिर टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में क्या गुजरात लगातार दूसरी बार कप अपने नाम कर सकती है?

दोनों टीमों के खिलाड़ी फार्म में

बता दें कि गुजरात के लिए बल्लेबाजी में शुभमन गिल जबरदस्त फार्म में हैं. वहीं, गेंदबाजी में शमी से लेकर मोहित शर्मा तक गजब के लय में हैं. वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, बात अब चेन्नई सुपर किंग्स की कर लेते हैं. सीएसके की ओपनिंग जोड़ी गजब की फार्म में है. इसके अलावा शिवम दुबे से लेकर धोनी और जडेजा भी शानदार लय में दिख रहे हैं. वहीं, बॉलिंग में मिनी मलिंगा कहे जाने वाले मथीशा पथिराना डेथ ओवरों में शानदार साबित हो रहे हैं.

इस प्रकार दोनों की टीमें

चेन्नई : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे, रुतुराज गायकवाड़, आरएस हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, मथीशा पथिराना, ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद , अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, बेन स्टोक्स, महेश ठीकशाना, सिसंडा मगाला, आकाश सिंह

गुजरात : हार्दिक पांड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, विजय शंकर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल, दासुन शनाका