IPL 2023 : गुजरात ने लगातार दूसरे साल किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, हैदराबाद बाहर

Sports

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम चरण में चल रहा है. इसके बावजूद अभी तक केवल एक टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. गुजरात के फिलहाल 18 प्वाइंट्स है और वो टेबल के टॉप पर है.

दो टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर  

बता दें कि गुजरात ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन अभी 7 और टीमें प्लेऑफ में जगह पाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी. वहीं, दो टीमें दिल्ली और हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. ऐसे में आने वाले सभी मैच सभी टीमों के लिए बेहद अहम होने वाले हैं.

बाकी तीन जगहों के लिए होगी टक्कर

आईपीएल 2023 के लिए अभी तक केवल गुजरात ने क्वालीफाई किया है. वहीं, बाकी तीन जगहों के लिए अभी भी सात टीमें आपस में भिड़ेंगी. जिसमें चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, बैंगलोर, राजस्थान, कोलकाता और पंजाब की टीमों में टक्कर होगी. इन सात में से तीन टीमें क्वालीफाई करेंगी. बाकी चार टीम रेस से बाहर हो जाएगी.