गुमला: भीषण सड़क हादसा में चार की मौत, 11की हालत गंभीर

States

गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के जरडा गांव के पास एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी का मुताबिक, पिकअप वैन में 45 से 55 लोग सवार थे. सभी डुमरी के सांरगडीह से बेटी की शादी करा कर अपने घर कटारी वापस लौट रहे थे. इसी बीच जरडा गांव के पास उनकी दर्दनाक दुर्घटना हो गई. जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 की हालत गंभीर है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये घटना बीते रात(2 मई 2023) के करीब 9 बजकर 15 मिनट की है. दुर्घटना के बाद सभी लोग चिल्लाने लगे,मदद की गुहार लगाने लगे. गांव वालों ने  जब  इनकी चीख- पुकार सुनी तब जाकर वे भागते हुए घटनास्थल तक पहुंचे.

अब तक की जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सड़क किनारे लगे सिग्नल बोर्ड से टकराने के कारण हुई. वैन सिग्नल बोर्ड से टकराने के बाद तीन बार पलट गई.

दुर्घटना के बाद जारी थाना को सूचना दिया गया. साथ ही गोविंदपुर से एक बस को भी मंगाया गया. जिसमें मृत व्यक्ति और सभी घायलों को गांववाले और प्रशासन की मदद से बस में बैठाकर डुमरी के सीएचसी सेंटर में भर्ती करया गया. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन को जारी थाना लाया गया है.