गुमला के पटेल चौक से अपराधिक घटना को  अंजाम देने आए चार अपराधकर्मी हथियारके साथ गिरफ्तार

Crime States

Eksandeshlive Desk

गुमला : गुमला शहर के पटेल चौक से एसपी शम्भू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि चार संदिग्धों को देखा गया है इस सूचना पर गुमला थाना पुलिस टीम ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए पटेल चौक पर धेराबंदी करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया गया था आज रविवार को गुमला एसपी शम्भू कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए गिरफ्तार चारों अपराधकर्मियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि शनिवार को रात्रि समय गुमला थाना पुलिस ने चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर जब छानबीन शुरू किया गया तो इनके पास से तीन देशी कट्टा सहित 9 कारतूस बरामद किया गया गिरफ्तार किए गए चारों अपराधी क्रमशः मुन्ना साहू, सूरज कुमार सिंह शुभम कुमार एवं बबलू साहू घाघरा थाना क्षेत्र निवासी हैं और इनका इतिहास भी अपराधिक मामलों में पाया गया है एसपी शम्भू कुमार सिंह ने कहा कि गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा पकड़े गए हथियार बंद अपराधियों से जब पुछताछ की गई तो गिरफ्तार चारों अपराधकर्मियों ने कहा कि वे किसी लूटपाट एवं अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे चारों अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इनकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार, हवलदार नामजद समद,रामधन उरांव, सुनील उरांव, संजय मुंडा सुमन सुरीन आरक्षी की भूमिका अहम रही है।

गुमला एसपी शम्भू कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि गुमला जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है और पुलिस टीम भी जनता को भयमुक्त होकर रहने के लिए काम कर रही है उन्होंने कहा कि एक माह में 11 हथियार एवं 120 कारतूस की बरामदगी के साथ ही अब-तक 12 अपराधकर्मियों को जेल भेजा गया है यह पुलिस के लिए जहां एक सफलता है वहीं आम लोगों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस टीम द्वारा निरंतर अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों एवं नक्सलियों उग्रवादी संगठनों को लेकर सक्रिय होकर अभियान चलाया जा रहा है।