गुमला में 62.06 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लगी रही लंबी कतारें

States

Eksandeshlive Desk

गुमला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक  शंभू कुमार सिंह एवं जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मो. अहमद बेलाल अनवर के द्वारा महिला महा विद्यालय बूथ संख्या 234 में  लाइन में खड़े होकर आम नागरिकों की तरह किया गया मतदान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर ली सेल्फी। इसके अलावा अन्य मतदाताओं ने भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्साहित हैं और इस लोकसभा के महापर्व पर लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बने मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम मशीन में लोकतंत्र के महापर्व पर अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए ईवीएम की बटन दबाकर अपना वोट डालने के लिए कतारबद्ध होकर शांतीपूर्ण माहौल में वोट देते हुए दिखाई दिए वहीं खास बात यह है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वृद्ध जनों से लेकर दिव्यांग मुक बधिर भी अपने-अपने घरों से मतदान केंद्रों की ओर रुख कर अपना बहुमूल्य वोट डालने में अग्रणीय रहें। यहां बताते चलें कि सुबह-सुबह से ही लोगों ने मतदान किया और नौ से दस के बीच तक 10 से 12 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पहुंच गया था।

 नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लगी हुई थी वोटर्स की लंबी कतारें लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है वहीं भाजपा नेताओं ने कहा है कि इस लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं में अलग तरह का उत्साह देखा जा रहा है खासकर युवाओं ने और वृद्ध जनों द्वारा दिव्यांग मुक बधिर वोटर्स भी काफी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और यह उत्साह बताते हैं कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनने जा रही है और अभी तक जो प्रतिशत मतदान का है शाम वक्त तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होने का अंदाजा लगाया गया है सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी गण लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी रखी जा रही है।