गुमला में प्रतिबंधित उग्रवादी थे संगठन जेजेएमपी के साथ मुठभेड़ तीन उग्रवादियों पुलिस की गोलियों का शिकार बने

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गुमला : गुमला एसपी हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि बिशुनपुर एवं घाघरा थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों का दस्ता मौजूद है इस गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम जिसमें झारखंड जगुआर सहित जिला पुलिस बल जिसमें घाघरा बिशुनपुर एवं गुमला थाना पुलिस शामिल हैं प्रतिबंधित उग्रवादी नक्सली संगठन जेजेएमपी के दस्ते को लेकर सर्च अभियान शुरू किया गया इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस एवं जेजेएमपी नक्सलियों के साथ घाघरा बिशुनपुर सिमांत के जंगलों में नक्सलियों की ओर से शुरू की गई गोलीबारी का पुलिस टीम ने करारा जवाब देते हुए तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया घटनास्थल से एक एके 47 सहित दो रायफल एवं गोला बारूद बरामद किए जाने की बात कही जा रही है मुठभेड़ को लेकर गुमला एसपी हारिस बिन जमां ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि तीन उग्रवादियों नक्सलियों की मौत पुलिस टीम द्वारा जबावी कार्रवाई में हुई है और हथियार भी बरामद किया गया है।  प्राप्त जानकारी अनुसार ‌नक्सली संगठन जेजेएमपी के रविंद्र यादव दस्ता के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में से एक की पहचान दिलीप लोहरा सबजोनल एरिया कमांडर के रूप में की गई है जबकि अन्य दो नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

मुठभेड़ स्थल पर गुमला एसपी हारिस बिन जमां भी मौजूद हैं और झारखण्ड जगुआर सहित जिला पुलिस बल द्वारा उग्रवादियों नक्सलियों को ढेर कर सर्च अभियान जारी रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक नक्सली पुलिस मुठभेड़ मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित नहीं किया गया था विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है सबजोनल एरिया कमांडर दिलीप लोहरा के अलावा जिन अन्य दो नक्सलियों को पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में मार दिया गया है इस संबंध में जल्द ही गुमला एसपी हारिस बिन जमां खुलासा करेंगे यहां बताते चलें कि गुमला जिले भर में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है और ऐसे मौसम में शामिल पुलिस टीम द्वारा भी नक्सलियों को लेकर सतर्कता के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है।