गुमला में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से सहायक शिक्षक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गुमला: जिले के शिलम ढलान के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सहायक शिक्षक की जान चली गई। मृतक की पहचान गोकुल नगर निवासी 50 वर्षीय दीनानाथ केसरी के रूप में हुई है, जो राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुगाकांटा में वर्ष 1994 से सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार, दीनानाथ केसरी अपनी बाइक से रायडीह बीआरसी परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहे बीड़ी पत्ता लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही सिसई थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी ट्रक को जब्त कर लिया गया है। घायल अवस्था में शिक्षक को पुलिस जवानों ने तत्काल गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि दिवंगत शिक्षक दीनानाथ केसरी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सरलता और समर्पण के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से शिक्षा जगत और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Spread the love