गुमला में सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों, किराना स्टोर एवं एक टेंपो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Crime States

Eksandeshlive Desk

गुमला : लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी करते हुए गुमला जिले के सिसई थाना अंतर्गत सकरोली स्थित गजेंद्र साहू के जेनरल स्टोर  दुकान से अंग्रेजी शराब, बियर एवम् 45 लीटर महुआ शराब  कुल 59 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया । अवैध शराब  को विधिवत जप्त कर  एवम् पकड़ाये दुकान मालिक गजेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । थाना लाकर औपचारिक रूप से सिसई थाना में संबंधित धाराओं में कांड दर्ज किया गया। वहीं आज दिनांक – 04.04.2024 को  पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह गुमला के गुप्त सुचना पर रायडीह थाना पुलिस एवं फ्लाइंग स्क्वाड टीम के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए गुमला-चैनपुर रोड स्थित केराडीह के पास से एक टेम्पु  में 20 पेटी अंग्रेजी शराब (बियर) कुल 480 पीस बीयर कैन बरामद किया गया । टेम्पु एवम् अवैध शराब  को विधिवत जप्त कर  पकड़ाये टेम्पु ड्राईवर सुरेश सिंह पता अरण्डा रायडीह को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । थाना लाकर औपचारिक रूप से रायडीह थाना कांड सं0 -17/24 दिनांक 04/04/2024 दर्ज किया गया। यहां बताते चलें कि गुमला जिले में संचालित अनुज्ञप्ति धारी सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों से जिले के किराना स्टोर से लेकर ढाबे तक में अवैध रूप से शराब का गोरखधंधा चल रहा है।

Spread the love