अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) प्रखण्ड के गेंजना पंचायत अन्तर्गत ग्राम खराटी निवासी मोहन यादव के पुत्र राजन यादव उम्र लगभग 35 वर्ष,रंग सांवला,लम्बाई 5’8″ ,पहनावा हाफ लाल रंग की टी शर्ट तथा काला रंग का हाफ पैंट पहने हुए है,विगत 18 अक्टूबर से लापता है।परिजनों के अनुसार वह सुबह गांव के मेंढ पर जानवर चराने निकला था लेकिन वापस घर नही लौटा तो परिजनों खोजबीन शुरू की। उक्त युवक की थोड़ी मानसिक स्थिति ठिक नही है,विशेष रूप से अपना परिचय नही बता पाता लेकिन अपनी बोलचाल की भाषा में कभी कभी बाबु,दीदी और मोहन जैसे शब्दों का उच्चारण करता रहता है।
गुमशुदा के भाई मिथलेश यादव ने गुमशुदा राजन की लिखित रिपोर्ट संबधित हंटरगंज थाने को दी है तथा समाजसेवियों एवं लोगों से अपील की है की वह कहीं भी दिखाई दे या पता चले तो तुरंत इसकी सूचना मोबाइल नंबर 9958935346 या 9525622645 पर देनें का कष्ट करें।
