गुरु अन्धकार से उजाले की ओर ले जाने का शसक्त माध्यम है : राधाचरण सिंह

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरी के विकास चौक पर स्थित विकास सेवा निकेतन द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटसं में पांच सितंबर दिन गुरूवार को शिक्षक दिवस धूमधाम व पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने संस्थान को बहूत ही आकर्षक तरीके से सजा रखा था। सर्वप्रथम प्रशिक्षुओं ने संस्थान के डायरेक्टर राधाचरण सिंह समेत तमाम शिक्षक गणों एवं अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर व स्वागत गान गाकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डायरेक्टर राधाचरण सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते आ रहा है और आज भी कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया। सिंह ने कहा छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने व आगे चलके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। जिस प्रकार से सोनार एक सोने के टुकड़े को आग में तपाकर व पीट-पीटकर उसे महंगा आभूषण बना देता है। उसी तरह एक शिक्षक अपने छात्र को सही रास्ते पर लाने के लिए डांट-दबाकर व समझा-बुझाकर अच्छी शिक्षा दे-देकर उसे एक दिन सही इंसान बना देता है।

उन्होने कहा कि गुरु अन्धकार से उजाले की ओर ले जाने का ससक्त माध्यम है। इनके अलावे इंस्टीच्यूट के प्रिंसिपल डॉ० एपी सिंह,अध्यक्ष रामलखन मेहता एवं सतेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुरु जनों का हमेशा आदर सम्मान करें,शिक्षक सिर्फ पुस्तक से ही नहीं वरण हृदय से पढ़ाते हैं। और हमें जीने की कला भी सिखाते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य व गायन प्रस्तुत किए। इससे पूर्व अतिथियों ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया,तथा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित व केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर वाइस प्रिंसिपल एसके तिवारी डॉ० एसपी सिंह अनिल कुमार सिंह इरशाद अंसारी नाज़ीश अंसारी आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।