गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दीवान सजा

360° Crime Ek Sandesh Live States

नगर कीर्तन का जगह-जगह हुआ स्वागत

Eksandeshlive Desk

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से श्री गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य दीवान सजाया गया। पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री गुरुग्रंथ साहिब को माथा टेका, दोपहर तीन बजे से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। दीवान की शुरुआत से पहले सुबह नौ बजे गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पुष्प पालकी में विराजमान कर शबद गायन करते हुए प्रभातफेरी की शक्ल में गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह की अगुवाई में दीवान में सुशोभित किया गया। रास्ते भर श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा की गई। कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान की शुरुआत सुबह स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल के गायन से किया गया। इसके बाद हेड ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथा वाचन कर गुरु नानक देव की जीवनी से जुड़े प्रसंगों को सुनाते हुए साध संगत को बताया कि गुरुनानक ने चार उदासियां(यात्राएं) विश्व में अज्ञानता के अंधेरे को दूर करने के लिए की थी।

मौके पर मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ मांजी,विधायक सीपी सिंह, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय,भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा,भाजपा नेता रमेश सिंह, डीआईजी अनूप बिरथरे,एसएसपी चंदन सिन्हा ने श्री गुरुग्रंथ साहिब को माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।