गुवाहाटी के आसमान में भारतीय वायु सेना का रोमांचक हवाई प्रदर्शन

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

गुवाहाटी : भारतीय वायु सेना ने अपनी 93वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रविवार को गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नद के ऊपर एक शानदार हवाई प्रदर्शन किया। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य थे। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, पूर्वी वायु कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल सुरत सिंह तथा वायु सेना और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस वर्ष के उत्सव का विषय रहा “अचूक, अभेद्य व सटीक,” जिसे हवाई प्रदर्शन के माध्यम से शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया।

लाचित घाट के ऊपर उड़ान भरते विभिन्न फाइटर, ट्रांसपोर्ट विमानों और हेलीकॉप्टरों ने गुवाहाटी के आसमान को देशभक्ति के रंगों से भर दिया। कार्यक्रम में तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’, सी-295 और हॉक जैसे आधुनिक विमानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। हार्वर्ड, सुखोई-30 और राफेल विमानों की अद्भुत एरोबेटिक कलाबाज़ियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम का समापन सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम के समन्वित हवाई प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रदर्शन उत्तर-पूर्व के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना, जिन्होंने वायु सेना के साहस, अनुशासन और समर्पण का प्रत्यक्ष अनुभव किया। नीली वर्दीधारी वीरों के सटीक समन्वय ने देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ किया तथा युवाओं को भारतीय वायु सेना में करियर बनाने की प्रेरणा दी।

Spread the love