अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा): बिहार के डेल्हा थाना क्षेत्र गया जिला से 13 नवंबर की रात्रि 2:30 बजे चोरी हुई टाटा मैजिक BR 02 GB 7835 वाहन जिसका चोरी का मामला डेल्हा थाना में डेल्हा निवासी वाहन मालिक प्रमोद कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया था।
सोमवार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार एवं डेल्हा थाना SI धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं वशिष्ठ नगर के अन्य पुलिस कर्मियों के सूझबूझ एवं त्वरित कार्रवाई के दौरान वाहन को घंघरी- दंतार मार्ग से बरामद कर लिया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि गैर कानूनी काम करने वाले लोग चोरी की गई वाहनों का प्रयोग करते हैं और इसी मकसद से गाड़ी का नंबर प्लेट भी हटा दिया गया था। श्री कुमार ने बताया कि संदिग्ध की जांच की जा रही है और जल्द ही उस पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन को वशिष्ठ नगर पुलिस के द्वारा वाहन मालिक को सौंप दिया गया है, जल्द ही इसमें शामिल सभी आरोपियों का पुलिस पड़ताल कर रही है।
