ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया मैंगो डे

Education Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: सदर प्रखंड स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल कुटमू लोहरदगा में मैंगो डे का आयोजन किया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा यू केजी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैंगो डे के अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने पीले रंग के ड्रेस पहना तथा मैंगो के मुकुट पहनकर मैंगो की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सभी बच्चों को सर्वप्रथम फलदार पेड़ पौधों के बारे में जानकारी दी गई तथा उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया की कैसे वो हमारे जीवन के लिए जरुरी हैँ। विद्यार्थियों से पेड़ पौधे से जुड़े सवाल भी पूछे गए। जिनका बच्चों ने अच्छे से जवाब भी दिया। इस अवसर पर बच्चों को भिन्न संगीत पर नृत्य भी कराया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मैंगो खिलाकर कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में विद्यालय की उपप्रधानाचार्य सुमन गुप्ता ने बतलाया कि आयोजन का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति के बारे में जानकारी देने के साथ उनका लगाव प्रकृति से जोड़ना है। बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरूकता पैदा करना है और साथ ही साथ प्रकृति से होने वाले फायदे के बारे में बतलाना है। जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रकृति का महत्व पता चल सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन गुप्ता, पूजा मिंज, किरण,ज्योति लकड़ा, खुशबू कुमारी और ऐना मिंज की भूमिका महत्वपूर्ण रही।