हादसे में दो की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Crime Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची सिमडेगा मुख्य पथ में पुत्रीटोली ग्राम के समीप सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल. मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक प्रीतम केरकेट्टा, प्रीतम जय एवं मैक्सवेल कुल्लू तीनों दोस्त एक मोटरसाइकिल से सवार होकर अघरमा से पुत्री टोली की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल से सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक को पीछे से जोरदार ठोकर दे मारी जिसके चलते 20 वर्षीय प्रीतम जय एवं 18 वर्षीय मैक्शेल कुल्लू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं प्रीतम केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गय. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर घायल प्रीतम केरकेट्टा का चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज की जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया.