हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक करते हुए करंट आने पर लाइनमैन की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची : हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। शटडाउन लेने के बाद भी अचानक लाइन चालू कर देने से हादसा होने का आरोप है। गुस्साए लोगों ने लाइनमैन के शव को खंभे पर से नहीं उतारने देकर, करीब दो घंटे तक हंगामा किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ओरमांझी थाना क्षेत्र के गांव अनांदी निवासी उमेश महतो (40) पिछले 10-12 सालों से केजुवल लाइनमैन के रूप में ओरमांझी क्षेत्र अंतर्गत बिजलीघर पर तैनात था। सोमवार को उमेश ने बिजलीघर से शटडाउन लिया और ग्यारह हजार बिजली लाइन का फाल्ट ठीक करने चला गया। हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर उमेश ने दो तार जोड़ दिए जबकि तीसरा तार जोड़ते हुए अचानक लाइन में करंट आ गया। उच्च क्षमता का करंट लगते ही उमेश वहीं पर झुलसकर रह गया। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन और हजारों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को देखकर हंगामा किया।
उधर बताया गया कि बिजली आपूर्ति चालू कर दी,जिस लाइन पर उमेश काम कर रहा था। इधर मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,मृतक परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी और मुआवजा देने की मांग रखी है। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना प्राप्त होते ही ओरमांझी थाना पुलिस,निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।अधिकारियों की मान मनौव्वल पर ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उमेश का एक बेटा समेत भरापूरा परिवार है। वहीं मृतक की पत्नी आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि बिजली विभाग के सचिव अविनाश कुमार से फोन पर हुई वार्ता एवं कार्यपालक अभियंता की मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से हुए संवाद के अनुसार मृतक लाइनमैन के परिवार के सदस्य को सरकार की प्रक्रिया के तहत संविदा पर नौकरी मिल जाएगी। वहीं जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई और निगम प्रक्रिया के अनुरूप करीब पांच लाख की आर्थिक सहायता कराने का प्रयास होगा।