Kamesh Thakur
रांची: मांडर थाना की पुलिस ने हाईटेंशन तार के लोहे के पालॅ टावर के काटकर बेचने के आरोप में पांच लोंगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में मो०रसीद असारी, सुनील गंझू,बुधु गंझू , साहिद अंसारी,हफीजुल अंसारी शामिल है। इनके पास से पुलिस ने चार पिकअप सहित पॉल टावर का कटिंग किया हुआ एंगल बरामद किया हैै।
एसएससी चन्दन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में बताया कि मांडर थाना क्षेत्र के सकरा गांव में हाईटेंशन तार को कुछ लोगों के द्वारा काटकर पिकअन वाहन में लोड किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम को गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकरा गांव से दक्षिण दिशा सिथत खेत में अभिजीत गु्रप के द्वारा लगाया गया हाईटेंशन तार के लोहे के पॉल टावर को काटकर लोड करते पिकअप वैन सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।