हाईवा और मोटरसाइकिल में टक्कर, चालक गंभीर

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम: जिला स्थित बड़ाजामदा थाना अंतर्गत बड़ाजामदा बाजार स्थित बड़बिल जाने वाले टर्निंग प्‍वाइंट में शुक्रवार को एक हाईवा और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मोटरसाइकिल में सवार चालक और पीछे बैठा युवक घायल हो गया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक का एक पैर टूट गया है।

दूसरी ओर पीछे बैठे युवक छटककर दूर जा गिरा। बड़ाजामदा पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत ही मोटरसाइकिल चालक को उठाकर उसकी स्थिति को गंभीर को देखते हुए नोवामुंड़ी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि एक हाईवा गाड़ी गिट्टी लोड कर बड़ा जामदा से बड़बिल की ओर टर्निंग में मोड रहा था इतने में पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल चालक ने हाईवा में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं हाईवा चालक ने सूझबूझ से तुरंत ही ब्रेक लगाया। इससे मोटरसाइकिल चालक की जान बच गई। नहीं तो दोनों मोटर साईकिल सवार हाईवा के चक्के के नीचे आ जाते और दोनों की मौत हो जाती। पुलिस ने हाईवा को जब्‍त्त कर थाने ले आई। मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love