Eksandesh Desk
पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी जामाडोबा लिंक रोड के बलिहारी एसबीआई बैंक के पास तेज गति से आ रही अनियंत्रित अज्ञात हाइवा ने बाईक एवं टोटो को जोड़दार टक्कर मारकर हुआ फरार. इस जोड़दार टक्कर मे विक्की ठाकुर व रमेश भुईया नमक व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल. घटना करीब सात बजे का बताया जा रहा है.पुटकी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेजा जहां दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने धनबाद एसएनएमएमसीएच किया रेफर किया ईलाज के दौरान मोटर साईकिल संख्या जेएच 10 सीके 8801पर सवार बिक्की ठाकुर उम्र लगभग 27 वर्ष पिता स्व0 पटन ठाकुर भागाबांध बस्ती निवासी की मौत हो गईं वहीं टोटो गाड़ी संख्या जेएच 10 सीटी 5524 के चालक रमेश भुईया उम्र लगभग 20 वर्ष पिता पिता राज कुमार भुइया प्रेम नगर निवासी का ईलाज चल रहा है.
वहीं मौत की सुचना से आक्रोषित ग्रामीणों ने धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग के पुटकी प्रभु चौक के पास सड़क को जाम कर मुआवजा की मांग की लेकर शव के साथ सड़क पर बैठे है वहीं .पुटकी पुलिस, मूनीडीह ओपी,भागाबांध ओपी,गोंन्दुडीह ओपी और लोयाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगो को समझाने का कर रही प्रयास कर रहे है.