Kamesh Thakur
रांची : रांची गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23 में जुरा के समीप लालगंज लापुंग से महादेव चैगरी आ रहे स्कूटी सवार दो व्यक्ति को हाईवा गाड़ी धक्का मारकर हुआ फरार। घटना बुधवार की है। लालगंज निवासी चमरा साहू (65) अपने नाती राजा कुमार (18) से भरनो प्रखंड के महादेव चैगरी दवा लेने हेतु स्कूटी से जा रहे थे। जुरा के समीप एक हाईव ने रौन्दने का प्रयास कर मौके से फरार हो गया। दोनों व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर किया।