हाइवा जलाने के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बालूमाथ: बालूमाथ थाना क्षेत्र अंगर्गत ग्राम चमातू स्थित तालाब के पास एक हाईवा जेएच-19 ई 3300 को 18 अक्टूबर को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दी गई थी। इसके संबंध में के मलिक मोहम्मद शफीक आलम पिता मोहम्मद अनीस अहमद ग्राम पोस्ट बालूमाथ थाना बालूमाथ के द्वारा लिखित आवेदन बालूमाथ थाना दिया गया था इस संबंध में बालूमाथ थाना कांड संख्या 121 2024 सिद्धार्थ मामला दर्ज किया गया था

अनुसंधान के क्रम में घटना स्थल से पर्चा बरामद किया गया था जिसमें शूटर शंकरगंज जो निवेदक प्रदीप गुंजन का नाम लिखा हुआ था तकनीकी तकनीकी शाखा लातेहार एवं गुप्तचर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार इस कांड में शामिल दो अपराधकर्मी जिसमे बीरबल गंझू पिता सुकर गंझू  बहेरा शंकर गंझू पिता भोला गंझू दोनों थाना पिपरवार जिला चतरा को बालूमाथ थाना अंतर्गत गोलीटाड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन एंड्राइड मोबाइल पर्चा  तथा बैंक खाता बरामद किया गया है।गिरफ्तार दोनों अभियुक्त बीरबल गंझू शंकर गंझू के विरोध विभिन्न कांडो में पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार वीरबल गंझू के विरुद्ध एनआईए में भी कांड दर्ज है।इस छापामारी अभियान में एसडीपीओ विनोद रवानी पुनि परमानंद बिरुआ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पुअनि अनुभव सिन्हा पुअनि होसेन डांग संजय चौधरी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।